*उपखंड अधिकारी से विधायक द्वारा अभद्रतापूर्ण व्यवहार के विरोध में नामदेव समाज ने जिलाधीश महोदय को सौंपा ज्ञापन*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले के बनेडा़ उपखंड अधिकारी से विधायक द्वारा अभद्रतापूर्ण व्यवहार के विरोध में नामदेव समाज के पदाधिकारियों ने जिला हितकारिणी संस्थान शाहपुरा और नामदेव युवा संगठन जिला शाहपुरा की अगुवाई में जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
नामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष उदयलाल चिचोदिया ओर
जिला हितकारिणी संस्थान के जिला अध्यक्ष रामनारायण नरबाण ओर नामदेव युवा संगठन के जिला अध्यक्ष पीयूष अंछारा ने ज्ञापन में बताया की
राजस्थान के शाहपुरा विधान सभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक
लालाराम बैरवा द्वारा दिनांक 23/12/2023 शनिवार को रायला में विकसित भारत संकलप यात्रा के आयोजन में बनेडा SDM नेहा छीपा को अनैतिक भाषा का उपयोग करते हुए धमकी भरे लहजे में फटकार लगाई। जिसका विडियो सोशल मिडिया वायरल हुआ है नामदेव छीपा समाज की बेटी नेहा छीपा SDM से जिस तरह से अभद्रता की है। उससे लगता है, अभद्र भाषी विधायक किस कदर सत्ता के नशे में मगरूर है! एक जनप्रतिनिधि द्वारा एक महिला प्रशासनिक अधिकारी से सार्वजनिक स्थल पर इस तरह अभद्र वार्ता करना, धमकाना उचित नहीं है। जबकि उपखंड अधिकारी संवैधानिक नियमानुसार कार्रवाई की अपनी बात रख रही थी. इसके बावजूद इस तरह की धमकी देना उचित नहीं है !
नामदेव समाज ने मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि नामदेव समाज की बेटी का अपमान हुआ है जिसे पुरा समाज आहत हुआ है। इस विषय को शीघ्र अपने संज्ञान में लेकर शाहपुरा विधायक को उचित मार्गदर्शन देंवे की विधायक सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अगर शाहपुरा विधायक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उचित कार्यवाही करें।