*ग्राम पंचायत डाबला कचरा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा , 26 दिसंबर | विकसित भारत संकल्प यात्रा
का शिविर मंगलवार को शाहपुरा की ग्राम पंचायत डाबला कचरा में आयोजित हुआ | शिविर के उद्घाटन के अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच महोदय श्रीमती मैना धाकड़ की अध्यक्षता में शिविर प्रारंभ हुआ इस अवसर पर रथ का राजीविका समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत द्वारा अगवानी की गई साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सभी ग्राम वासियों को सुनाया गया |इसके पश्चात उत्सव समिति एवं स्वागत समिति के सानिध्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें स्वागत गीत एवं धरती कहे पुकार के ऊपर रोचक नाट्य नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही विद्यालय की बालिकाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं धरती की रक्षा का संदेश दिया गया |
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों यथा आयुष्मान कार्ड, मृदा कार्ड, राजस्व संबंधी कार्य ड्रोन द्वारा यूरिया का छिड़काव आदि गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया आंगनबाड़ी कर्मी द्वारा गोद भराई के रस्म भी कराई गई, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी दिए गए अन्य सभी गतिविधियां यथावत संचालित होती रही डे- नोडल- ऑफिसर के रूप में भंवरलाल बलाई एसीबीईओ-2 कार्यक्रम में उपस्थित रहे, |
इस यात्रा के कार्यक्रम में विमल झंवर, कन्हैयालाल धाकड़, बालाराम खारोल, अविनाश जीनगर, बजरंग सिंह राणावत, बालू राम कुमावत, बालूराम धाकड़, ज्ञानमल धाकड़, महावीर सैनी उपस्थित रहे |