*समन्वय पत्रिका के लिए रचनाएं आमंत्रित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘समन्वय’ में प्रकाशनार्थ रचनाएं आमंत्रित की गई है। पत्रिका के संपादक एवं आई एफ आई सी प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ.कैलाश मण्डेला ने बताया कि
प्रति वर्ष की भांति डाइट शाहपुरा भीलवाड़ा की वार्षिक पत्रिका का इस सत्र में भी प्रकाशन किया जा रहा है ।वार्षिक पत्रिका हेतु शाहपुरा एवं भीलवाड़ा जिले के समस्त शिक्षकों तथा शिक्षार्थियों से रचनाएं आमंत्रित हैं जो कि उनके द्वारा शैक्षिक जगत में किए गए नवाचार ,प्रेरक गीत, कहानियां ,कविताएं, संस्मरण, आलेख आनंददाई एवं रोचक शिक्षण तकनीक तथा अन्य उपयोगी सामग्री से संबंधित होनी चाहिए । सभी रचनाएं स्व रचित होनी चाहिए । रचनाएं डाइट की मेल आईडी [email protected] पर भी भिजवा सकते हैं। रचना के साथ स्वयं की फोटो एवं स्वरचित होने के प्रमाण पत्र के साथ डाइट में 10 जनवरी 2024 तक भिजवाने का श्रम करें । लेखकों को पत्रिका की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। डाइट प्रधानाचार्य गोपाल लाल सुथार ने जिले के सभी सृजनशील रचनाकारों को रचनात्मक सामग्री भिजवाने हेतु आह्वान किया है।