प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में रेलवे आमजन के लिए बहुत उपयोगी बनी है – कोठारी
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा।प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में रेलवे आमजन के लिए बहुत उपयोगी बनी है
विधायक अशोक कोठारी ने भीलवाड़ा स्टेशन पर आज “स्टेशन महोत्सव” के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा रेलवे में अभूतपूर्व परिवर्तन हमको देखने को मिल रहे हैं । हमारे भीलवाड़ा को भी उसके अंतर्गत वंदे भारत ट्रेन की उपलब्धि मिली है। रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण हुआ है और ऐसी बहुत सारी अन्य योजनाएं रेलवे ने माननीय मोदी जी के मार्गदर्शन में हमको दी है, जो आम जनता के लिए बहुत लाभकारी हो रही है।
गौरवमय इतिहास व आमजन से जुड़ाव को उत्सव स्वरूप मनाने हेतु भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक भीलवाड़ा स्टेशन पर आज “स्टेशन महोत्सव” मनाया गया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्टेशन महोत्सव योजना के अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में स्टेशनों का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी क्रम में अजमेर मंडल के स्टेशनों पर भी स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर माननीय भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी प्रकाश चंद्र छाबड़ा, उपसभापति रामनाथ योगी, भाजपा नेता कन्हैया लाल स्वर्णकार, विश्व बंधु सिंह राठौड़, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा बाबूलाल टांक वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला व मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव, अर्जुन अवार्डी सुरेंद्र कटारिया की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इनके अलावा मंडल वाणिज्य निरीक्षक संजय काकड़ा, स्टेशन अधीक्षक दिनेश शर्मा, वाणिज्य निरीक्षक गोवर्धनराम सहित स्टेशन पर कार्यरत रेलवे स्टाफ, स्कूल छात्र छात्राएं, बच्चे, रेल यात्री व आमजन उपस्थित थे । कार्यक्रम में सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों व अधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं स्कूली बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया । सांस्कृतिक प्रस्तुति के अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई | भीलवाड़ा स्टेशन भवन की समाकृति का केक भी इस अवसर पर काटा गया |
उल्लेखनीय है कि अजमेर मंडल उत्तर पश्चिम रेलवे का महत्वपूर्ण मंडल है जिसमें भीलवाड़ा स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। अजमेर- चित्तौड़गढ़ खंड पर स्थित इस स्टेशन के आसपास भीलवाड़ा जिले के जिन स्टेशनों से होकर जाती है रेल मार्ग गुजरता है उनमें गुलाबपुरा, रूपाहेली, सरेरी, रायला रोड, लाँबिया, मांडल, भीलवाड़ा व हमीरगढ़ स्टेशन शामिल हैं। इस लाइन पर यातायात सन् 1881 में प्रारम्भ हुआ था । सन् 1885 से सन् 1905 के अन्त तक ब्रिटिश सरकार की ओर से यह बम्बई, बड़ौदा व मध्य भारत रेलवे कम्पनी द्वारा चलाई जाती थी ।