तीन दिवसीय सत्संग के पश्चात श्री वाणी जी की शोभायात्रा
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर महेश्वरी पंचायत भवन में बेली मंत्री परिवार द्वारा तीन दिवसीय सत्संग के पश्चात सुखराम जी महाराज की वाणी जी की पुस्तक की शोभायात्रा का आयोजन किया जानकारी के अनुसार कौशल्या देवी एवं प्रहलाद बेली द्वारा धर्म और बलिदान की नगरी शाहपुरा में आदि सद्गुरु सुखराम जी महाराज का सत्य स्वरूप ज्ञान विज्ञान सत्संग का कार्यक्रम शिष्य शानू पंडित द्वारा 23 से 25 दिसंबर तक मैसूर पंचायत भवन में आयोजित किया गया 3 दिन के सत्संग के पश्चात सुखराम जी महाराज की वाणी जी की पुस्तक का शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु और भक्तों के द्वारा जयकारे लगाते हुए इत्र एवं पुष्प वर्षा के मध्य नया बाजार कोठार मोहल्ला बालाजी की छतरी सदर बाजार होते हुए माहेश्वरी पंचायत भवन पहुंचे जहां विधिवत पवित्र पुस्तक वाणी जी को विधि विधान और रीति रिवाज के साथ पूजन कर मंच पर स्थापित किया एवं सत्संग का कार्यक्रम आरंभ हुआ कार्यक्रम के अंत में पवित्र पुस्तक वाणी जी की पूजा कर स्वरुचि महाप्रसाद का आयोजन किया गया