*विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरो में आए आमजन ने देखा प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से किए गए संवाद का सीधा प्रसारण*
*प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा*
*ग्रा.पं डाबला चांदा , लसाडिया , शक्करगढ़ , बेई , सालरियाकला , बलेसरिया , जावल एवं मंशा में आयोजित हुए केंप*
*जिला कलेक्टर ने किया लसाडिया में आयोजित शिविर का निरीक्षण*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा, 27 दिसम्बर | राजस्थान के विकास से राष्ट्र के विकास की और अग्रसर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत जनसहभागिता के माध्यम से आमजन को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर घर-घर, गाँव-गाँव जाकर लाभान्वित किया जा रहा है| ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ बुधवार को ‘मोदी की गारंटी’ नाम से लोकप्रिय आईसी वैन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता के लाभार्थियों से संवाद के सीधे प्रसारण एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जनजागरूकता संदेश को लेकर जिले में निर्धारित रूट मेप के अनुसार शाहपुरा की ग्राम पंचायत डाबला चांदा एवं लसाडिया , जहाजपुर की ग्रामपंचायत शक्करगढ़ एवं बेई , बनेड़ा की ग्राम पंचायत सालरियाकला एवं बलेसरिया तथा कोटड़ी की ग्राम पंचायत जावल एवं मंशा
में पहुँची|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाभार्थियों से किए गए संवाद के सीधे प्रसारण को बुधवार को आयोजित हुए शिविरो में प्रदर्शित किया गया जिसे बडी मात्रा में आमजनों ने देखा | प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रगति के पथ पर अग्रसर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत् जनसहभागिता के माध्यम से आमजन को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर घर-घर, गाँव-गाँव जाकर लाभान्वित किया जा रहा है| साथ ही प्रमुख योजनाओं से संबन्धित गतिविधियों क्विज, स्किट आदि में आमजन जोश एवं उत्साह के साथ भाग ले रहें हैं |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ वंचित वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है| इस अभियान का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, ‘हर घर जल’ – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि के प्रति जनजागरूकता फैलाना और जनसहभागिता के माध्यम से उन्हें अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक पहुंचाना है|
जिला कलक्टर टीकम चन्द बोहरा ने लसाडिया में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर आमजन से संवाद किया | उन्होंने बताया कि उक्त आईसी वेनों के पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है| स्वागत के पश्चात आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का “प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश” प्रदर्शित किया जा रहा है| उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोकसांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाकर तुरन्त ही मौके पर वंचित पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है|
शिविरो में ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने इन योजनाओं से जुड़े अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया |
~~~०००~~~