*राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता SGFI दिल्ली हेतु 8 भैया/बहिनों का चयन*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरी शाहपुरा के 8 भैया/बहिनों का चयन राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता SGFI हेतु हुआ है जिला खेलकूद प्रमुख श्री अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिनांक 2 जनवरी 2024 से 9 जनवरी 2024 तक ताल कटोरा स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित होगी जिसमें रिद्धम गौड़, मयंक टेपन, उज्जवल आचार्य, रोहित आचार्य, राजवीर दहिया, किरण आचार्य, कृष्णा चावला, रेणुका कोली भाग लेंगे। विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य श्री दुर्गा लाल जांगिड़ ने सभी 8 भैया/बहिनों को एवं टीम प्रभारी को बधाई दी।