ग्रांमीणों ने राजस्व गांव जसवंतपुरा को सावर नगरपालिका में नहीं जोड़ने की रखी मांग ।
सैकड़ों लोगों ने प्रशासनिक अधिकारीयों को सौंपा ज्ञापन
सावर/केकड़ी
_शुक्रवार को राजस्व गांव जसवंतपुरा के सैंकड़ों लोगों ने सावर तहसीलदार व सावर उपखंण्ड अधिकारी के समक्ष पेश होकर जसवंतपुरा गांव को सावर नगरपालिका में नहीं जोड़ने की मांग रखी । ग्रांमवासियो ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछले दिनों नगरीय विकास विभाग राजस्थान सरकार के आदेश क्रमांक प. 11 न विवि/ सावर/ 2023 दिनांक 6.10.2023 के अनुसार राजस्व ग्राम जसवंतपुरा को नगर पालिका सावर में सम्मिलित करने के लिए सर्व करने एवं मास्टर प्लान तैयार करने हेतु आदेश जारी किया था लेकिन ग्राम जसवंतपुरा नगर पालिका सावर से 5 किमी की दूरी पर है व नगर पालिका सावर में जुड़ने से ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा । जिससे चलते ग्रामीण आंचल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाएं से आम जनता का रिश्ता खत्म हो जाएगा , ग्रांमीणो ने राजस्व गांव जसवंतपुरा को ग्रांम पंचायत घटियाली में यथावत रखने की मांग रखी । ज्ञापन के दौरान सीमा देवी बैरवा वार्ड पंच वार्ड नंबर 12, रामचरण,गोविंद, सुरेन्द्र,गोपाल,गणेश,ओमप्रकाश बैरवा, शोभाराम,दुर्गालाल,शिवराज,देवराज,जसराज,नंदा,नारायण,औमा, शिवराज, नौरतमल,भंवरलाल,मिट्ठू लाल,बजरंग,रामकरण,गोपाल,घीसा लाल बैरवा,बाली देवी, बाबू,छीतर,पप्पू लाल,रामप्रसाद,लक्ष्मी, राजेन्द्र,सुगना,गीता,भंवरलाल,दाखी,पानी,सौदरा, रामदेव,बसपारी,बंटीं,दशरथ,कुंदन,भोजराज,लादुराम, अनिल,राजु,आशा,लाली,शायर,बजरंग,नाथूराम,रामेश्वर गुजर,हरजी,बच्चन,लेखराज,रामप्रसाद,रामदयाल सहित सैकड़ों पुरुष महिला मौजुद रहे ।