भारत विकसित संकल्प यात्रा पहुंची भोजरास, सांसद बहेडिया भी हुए शामिल।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हुरडा तहसील के ग्राम भोजरास में शुक्रवार को भारत विकसित संकल्प यात्रा पहुंची। लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली योजनाओं की जानकारी दी। भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद बहेडिया ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को विस्तार से बताया व पंचायत द्वारा जरूरतमंदों को जोड़ने की अपील की। सांसद बहेडिया द्वारा भोजरास में सराय निर्माण हेतु पांच लाख रुपए सांसद कोष से स्वीकृत किए। इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, प्रधान साहब कृष्णा सिंह राठौड़, जिला परिषद् सदस्य रामलाल खटीक, भाजपा जिला मंत्री रेखा देवी अजमेरा, मण्डल अध्यक्ष सांवर गुर्जर, भाजपा नेता मदन शर्मा, भेरू लाल पारासर, मण्डल महामंत्री अशोक अजमेरा,सरपंच फूलचंद जाट, भाजपा नेता दीपक सेन, राजवीर सिंह, राधेश्याम तेली, नारायण गुर्जर, कैलाश नागला, कन्हैया लाल सोनी, भंवर टेलर, दुर्गा मालपानी, हेमराज खारोल, द्वारका खारोल, राधेश्याम ढोली, शंकर खारोल, सभी भाजपा कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे