संत सानिध्य मे श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर पीड़ित गौ वंश को लापसी का भोग लगाया।
========
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय दोवनिया बालाजी मार्ग स्थित श्री माधव गौ उपचार केंद्र में विश्व हिन्दू परिषद् केंदीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य स्वदेशी जागरण मंच पंजाब प्रांत संत संपर्क प्रमुख श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा अपने कर कमलों से सभी पीड़ित गौवंश को हरा चारा खिलाकर लापसी का भोग लगाया गया l साथ ही गौ उपचार केन्द्र पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु पूर्व में लगाए गए वृक्षों का निरीक्षण भी किया l केंद्र के सदस्यो द्वारा महाराज श्री को लंपी महामारी में शुरु क्वारंटैन सेंटर से सर्व हिंदु समाज द्वारा अब तक गौ उपचार केंद्र संचालन करने के दौरान गौसेवा कार्यों की जानकारी प्रदान की गई l महाराज श्री ने गौ उपचार केंद्र पर सर्व समाज द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना की और कहा कि संपूर्ण हिंदू समाज के जागरण से इस प्रकार के प्रकल्प समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए आवश्यक है l गौ उपचार केंद्र पर वर्तमान में कार्य देख रहे सदस्य मुकेश शर्मा ने बताया कि गौ उपचार केंद्र पर महाराज श्री के आगमन से सभी उत्साहित है l इस अवसर पर सुरेश सेन विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख,महावीर सुथार सह जिला कार्यवाह, राधेश्याम राठी,जिला कार्यवाह कमल शर्मा, गोविंद लोहार, शंकर लाल सेन सहित कई युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l