शिवगंज बाजार का श्रमिक यूनियन बनने की सुगबुगाहट तेज
शिवगंज संवाददाता अशोक माली
शिवगंज बाजार पश्चिमी राजस्थान में प्रमुख व्यापारिक केंद्र के नाम से पहचाना जाता है इतना ही नहीं सुदूर प्रदेशों में तो इस शहर को मिनी मुंबई तक के नाम से पहचानते हैं यहां पर सबसे बड़ी मंडी कपड़े के साथ दवाइयां की हैं जहां पर हजारों की संख्या में सेल्समेन व हेल्पर कार्य करते हैं जैसे ही कपड़ा व्यापार में दो फल होने का पता चला वैसे ही सभी कार्य करने वाले श्रमिकों में यह सुगबुगाहट तेज हो गई की आखिर इन धना सीटों के यहां अपने इतना कार्य करते हैं लेकिन मासिक एक छुट्टी देने के निर्णय पर यह क्यों ऐतराज़ जाता रहे हैं इसलिए क्यों न एक शिवगंज बाजार श्रमिक यूनियन का गठन किया जाए जो श्रम एवं न्याय विभाग द्वारा बनाए गए कानून के अंतर्गत श्रमिकों से कार्य हो पाए
प्रतीक श्रमिक को दुकानदार कितने घंटे कार्य करवा सकता है कानून के अनुसार कार्यस्थल पर सेल्समैन व हेल्पर हो को क्या-क्या सुविधाओं का प्रावधान है किसी भी समय कोई व्यापारी अपने स्टाफ को कम से नहीं निकल सके छुट्टी मांगने का क्या प्रावधान रहे समाजसेवी जितेंद्र सिंह राव ने बताया कि शिवगंज बाजार के सभी व्यापारियों के यहां कार्य करने वाले श्रमिक छोटे वह कपड़ा दवाइयां अनाज किरण कॉस्मेटिक यहां बाजार में किसी भी दुकान पर कार्य करने वाले सभी सेल्समैन व हेल्पर का एक संगठन बनाकर खुले मंच पर चर्चा की जाएगी आखिर इतने वर्षों से इनको मन कर रहे थे हमारे हितों के लिए व्यापारियों द्वारा क्या किया गया हमारे हित आज तक कितने प्रभावित हुए जल्द ही यह कार्य बाजार में दो थर्ड बनते ही सुगबुगाहट तेज हो गई है जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रमिकों से मौखिक बात हो चुकी है
समाजसेवी जितेंद्र सिंह राम ने कहा कि श्रमिकों के हित के लिए हम हमेशा तत्पर है