*मेघवंशी बने श्री राम जन्म भूमि दर्शनार्थ कार्यक्रम के जिला संयोजक*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा से लेकर रामलला दर्शनार्थ आयोजन 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा से प्रारंभ होगा जिसमें भाग लेने के लिए भाजपा के 39 मंडलों सहित शक्ति केंद्र तक बड़े स्तर पर ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ कर दी है, इसी के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रोशन मेघवंशी को श्री राम जन्मभूमि दर्शनार्थ कार्यक्रम का जिला संयोजक नियुक्त किया है, तथा सह संयोजक मुकेश चेचानी को नियुक्त किया है,
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि करीब 500 वर्षों बाद रामलाल अपने भव्य मंदिर में स्थापित होने वाले हैं भाजपा भी इस मौके को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसके लिए बुथ स्तर तक जागरण अभियान चलाया जाएगा और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इस भव्य दिव्य कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा !