खंभे पर शॉर्ट सर्किट के बाद कस्बे में 3 घंटे लाइट बंद
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और कस्बे में 3 घंटे लाइट बंद रहे जानकारी के अनुसार शाहपुरा कस्बे के आसींद रोड पर गाड़री खेड़ा में मुख्य सड़क पर ओस एवं धुंध की वजह से विद्युत पोल में अचानक स्पार्किंग की वजह से विद्युत खंभे से शोले निकलने लगे जिससे बस्ती वालों में भय का वातावरण पैदा हो गया एवं आसपास से निकलने वाले अचानक रुक गए जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ 2 से 3 मिनट शोले लगातार गिरते रहे उसके बाद शाहपुर नगर में विद्युत आपूर्ति 3 घंटे के लिए बंद हो गई