* राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर -घर पहुंचेगा अक्षत निमंत्रण
भीलवाड़ा
सोमवार को अंसल सुशांत सिटी भीलवाड़ा में श्री रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत अक्षत वितरण कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा पारीक के नेतृत्व में कॉलोनी व बस्तियों में घर-घर जाकर अक्षत निमंत्रण में ‘ पूजित अक्षत ‘ प्रभू राम का चित्र और पत्रक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिस प्रकार भगवान श्री राम ने वनवास काल में सनातन धर्म की स्थापना के लिए माता शबरी के झूठे बेर खाए थे व , केवट को गले लगा कर संदेश दिया, की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम भारतीय सनातन संस्कृति के आधार है और युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। पारीक ने बताया कि भगवान श्री राम हम सभी के कण -कण में बसते हैं,इसलिए 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन समारोह पर सभी को अपने-अपने घरों पर दीप जलाने का आह्वान किया है। दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति की सभी बहनें बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ रामकाज करने को आतुर है।