गांव-गांव में पहुंच रहे अक्षत कलश का हो रहा है भविष्य स्वागत
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
आज अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा महंत शंकर दास त्यागी धानेश्वर के नेतृत्व में राज्यास बिलिया व कनेछन कला होकर होकमपुरा पहुंची जिसमें ग्राम वासियों ने संतों का भव्य स्वागत सम्मान किया तथा गाजे बाजे के साथ सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषो ने भव्य शोभायात्रा निकाली तथा प्रत्येक ग्राम वासियों ने 22 जनवरी को दीपावली के रुप में मनाने का संकल्प लिया यात्रा में संत अमराराम जी नाथडियास, विभाग सह कार्यवाह रामधन गुजर, विश्व हिन्दू परिषद् जिला सह मंत्री धनराज वैष्णव, पर्यावरण गतिविधि जिला संयोजक देवकिशन शर्मा, बजरंग दल प्रखंड संयोजक जीवराज शर्मा देवरिया, समिति संयोजक मोहन बैरवा, राज्यास के द्वारका वैष्णव सालगराम कुमावत, बिलिया के विष्णु गुजर, सत्यनारायण, होकमपुरा के मुकेश शर्मा, हेमराज वैष्णव,नाथु,सावरा आदि कई ग्रामवासी उपस्थित थे