निः शुल्क शल्य, नेत्र चिकित्सा एवं विकलांग सहायता शिविर आज शाहपुरा में
झंडा रोहण के साथ शुरू होगा शिविर का शुभारंभ
शाहपुरा-। शाहपुरा रामनिवासधाम में आज
स्माईल फाउन्डेशन के सहयोग से सद्भावना सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में तथा भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर तथा जिला स्वास्थ्य समिति, अन्धता, भीलवाड़ा व आर.एम.आर.एस. महात्मा गाँधी चिकित्सालय भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिला चिकित्सालय के सहयोग से 19वां विशाल निः शुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उदयपुर, रविन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर,भीलवाड़ा व शाहपुरा जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से 8वां दिव्यांग सहायता शिविर का शुभारंभ होगा।
शिविर आयोजक अनिल लोढ़ा ने बताया कि शिविर जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, सद्भावना सेवा ट्रस्ट की स्नेहलता धारीवाल, कमला चौधरी, स्माईल फाउंडेशन के दिनेश लोढ़ा, रामनिवास धाम ट्रस्ट के संत नवनिधिराम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे, उपखंड अधिकारी पुनीत गेलड़ा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, परिषद आयुक्त विजेश मंत्री, शाहपुरा राज परिवार के जयसिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष बालमुकन्द तोषनीवाल, पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया, जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गनाइजेशन, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, शाहपुरा श्याम सेवा समिति, भारत विकास परिषद, माहेश्वरी समाज महिला मंडल व नवयुवक मंडल, पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी, वर्धमान टेंट हाऊस ग्रुप आदि अतिथियों की अगुवाई में शिविर स्थल के बीच गुरुवार को प्रातः 11 बजे झंडारोहण के साथ शिविर का शुभारम्भ होगा।
शिविर संयोजक कमला चौधरी ने बताया कि बताया कि शिविर में अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा शल्य चिकित्सा, अस्थि रोग, नाक, कान, एवं गले, नेत्र रोग, स्त्री रोग चिकित्सा, दन्त रोग व अन्य रोगों का वरिष्ठ अनुभवी सर्जन द्वारा जटिल से जटिल सफल ऑपरेशन व उपचार किया जाएगा। इसी शिविर स्थल पर एक दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर भी आयोजित होगा।