कुंडिया कलां प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला चारभुजा क्लब ने जीता
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
भटेड़ा – शाहपुरा-बनेड़ा क्षेत्र की कुंडिया कलां में तीन दिवसीय कुंडिया कलां प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता सदस्य महेंद्र सुवालका ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंडिया कला प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में कुल छः टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला चारभुजा क्लब व घाटी के बालाजी क्लब के मध्य गुरुवार को मां सरस्वती क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। फाइनल मुकाबले में 44 रनों से चारभुजा क्लब कुंडिया कला ने घाटी के बालाजी क्लब को पराजित किया। विजेता टीम चारभुजा क्लब को सरपंच प्रेम शंकर द्वारा ₹11000 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। तथा उपविजेता टीम घाटी के बालाजी क्रिकेट क्लब को महेंद्र सुवालका मुकेश साहु द्वारा ₹5100 पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त टीमों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था जमनालाल महाराज की तरफ से रही। समापन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।