कड़ाके की ठंड को देखते हुए भीलवाड़ा जिले में भी सरकारी स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ाई, खबर पर लगी मोहर
राजस्थान सहित जिले भर में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में भी कड़ाके की ठंड के अलर्ट को देखते हुए भीलवाड़ा जिले में भी सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है और निजी स्कूलों को पाबंद करते हुए समय परिवर्तन किया गया है ।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणागारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलेभर में पड़ रही कड़ाके की ठंड और मौसम विभाग की आगामी दिनों में बारिश और कड़ाके की ठंड को मध्य नजर रखते हुए तथा शिक्षा निदेशक क्या आदेश के अनुसार जिला कलेक्टर से जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश बढ़ाने का निवेदन किया था इस पर जिला कलेक्टर ने स्वीकृति प्रदान करते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के अवकाश अवधि 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित होगी और निजी विद्यालयों में समय परिवर्तन करने के लिए सभी निजी विद्यालयों को पाबंद किया गया है और जो विद्यालय इस दिशा निर्देश की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । विद्युत है कि हमने कल ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि भीलवाड़ा जिले में भी सरकारी स्कूलों में अवकाश की अवधि 13 जनवरी तक बढ़ाई जाएगी । इस तरह हमारी खबर पर एक बार फिर मोहर लगी