अयोध्या श्री राम मन्दिर के लिए जा रही 108 फिट लंबी पवित्र अगरबत्ती के दर्शन हेतु उमडी भीड़।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
अयोध्या के लिए जा रही श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 108 फिट लम्बी धार्मिक पवित्र अगरबत्ती के दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ा। स्थानीय नेशनल हाईवे पर ट्रेलर से बम्बई से अयोध्या श्री राम मन्दिर पूजा के लिए जा रही 108 फिट लंबी अगरबत्ती के दर्शन के लिए नेशनल हाईवे के दोनों तरफ श्री राम भक्तों की भीड़ उमडी। पूर्व पालिका चेयरमैन करतार सिंह राठौड़, कमल शर्मा, पूर्व पार्षद रामकुमार चौधरी, विकास आचार्य , महेन्द्र सिंह, मंगल सिंह राठौड़, सहित सैकड़ों श्री राम भक्तों ने दर्शन किए।