राजस्थानी जनमंच द्वारा सहकारिता मंत्री गौतम दक के भीलवाडा आगमन पर विश्व की सबसे लंबी 130 फीट फूल माला से भव्य स्वागत अभिनंदन किया
राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में बना विश्व की सबसे लंबी फूलमाला का विश्व रिकॉर्ड
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 6 जनवरी राजस्थान सरकार के सहकारिता एवम नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक के आज भीलवाड़ा आगमन पर प्रातः 11.15 बजे भीलवाड़ा सर्किट हाऊस मे राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में विश्व की सबसे लंबी 130 फीट की विशालकाय फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया इस विशालकाय विश्व की सबसे लंबी माला को देखने के लिए आमजन सहित भाजपा नेता प्रबुद्ध जन महिलाओं का हुजूम उमड पड़ा
विदित रहेगी इससे पहले गुजरात राज्य के श्री मोगल धाम प्रतिष्ठा महोत्सव 2022 के अवसर पर भारत मे मोगल धाम परिवार और धर्मदाम गौ सेवा आश्रम ट्रस्ट तारा धारा गुजरात राज्य में आई श्री दक्ष बाबा के नेतृत्व में एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था जिसमें दुनिया की सबसे लंबी और भारी फूल माला बनाई थी जिसकी लंबाई 111 फीट और वजन 27 किलोग्राम था उस रिकॉर्ड को आज राजस्थानी जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में तोड़ दिया गया और एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया गया जिसमें इस फूलमाला की लंबाई 130 फीट और वजन 31 किलो 450 ग्राम था इस माला में विभिन्न प्रजाति के फूल लगाए गए थे जिसमें गुलाब ,हजारे, गेंदे , सतरंगी, गुलदाउदी के फूल से विशेष विशालकाय माला बनाई गई थी इस माला को बनाने में लगभग 3 घंटे से अधिक का समय लगा और इस विशालकाय माला को यदि खड़ी करते हैं तो इसकी ऊंचाई लगभग 14 मंजिल के मकान के टावर के बराबर हो जाती है अब इसको विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की कवायत की जाएगी
इस दौरान राजकुमार आंचलिया कल्पेश चौधरी अमित सारस्वत एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत कमलेश भारती गोस्वामी विनोद जाट मोनू कुम्हार शिव वैष्णव सुरेंद्र जैन सौरभ माहेश्वरी देवेंद्र डाणी कन्हैयालाल स्वर्णकार अनमोल पराशर चेतन मानसिंहका जयनारायण जोशी गोपाल सोनी अजय नौलखा डॉक्टर राजा साध वैष्णव पियूष शर्मा सहित राजस्थानी जनमंच के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे