*68 वी राजस्थान सिनियर राज्य वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2024 राजस्थान में शाहपुरा जिले की टीम चौथे स्थान पर रही।*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
बाड़मेर में चल रही 68 वी राजस्थान सिनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप पुरुष और महिला वर्ग में शाहपुरा जिले की टीम पहली बार भाग लिया और दौसा को सीधे सेट में हराया और झुंझुनूं को 2-0 से हराया तीसरा मैच जोधपुर को भी 2-0 से हराया और सेमीफाइनल में हनुमानगढ़ से 25-23 , 25-22, 26-24 से बहुत अच्छा मैच चला लड़कियों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा और पहली बार शाहपुरा जिले की टीम ने भाग लिया है इस टीम का चयन ठाकुर बाबा वॉलीबाल एकेडमी पर हुआ एकेडमी सचिव और वॉलीबॉल कोच विवेक जोशी ने बताया की शाहपुरा गर्ल्स टीम ने राजस्थान में 4 th स्थान प्राप्त किया शाहपुरा जिले के लिए बहुत खुशी की बात है जिसमे कोमल धाकड़, भावना वर्मा , सिया खान , पूजा , खुशबु कोली , अंजली भाट, रानी धाकड़ का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा
जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अनिल चौधरी , एकेडमी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश धाकड़ ,
विनय डांगी , वॉलीबॉल नेशनल खिलाड़ी ओम गुर्जर, सुरेंद्र दाधीच , मूल चंद खटीक, सुरेश खटीक, राजू जागिड़,जगदीश माली, चेतन शर्मा, शंकर धाकड़ , संवारा धाकड़ , महावीर धाकड़ , राम स्वरूप धाकड़ , हेमंत सुवालका , कैलाश धाकड़ हेमराज खटीक, सुरेंद्र घुसर, शंकर रैदास, नितिन कोठारी, मुकेश लक्ष्कार , अभिमन्यु सिंह, चंद्रभान सिंह, दौलत सिंह कानावत, शुभम जैन , ने पूरी टीम को बधाई दी