श्री दक्ष प्रजापति श्री यादे सेवा संस्थान की बैठक आयोजित।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री दक्ष प्रजापति श्री यादें सेवा संस्थान की बैठक सरंक्षक बाबूलाल प्रजापत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 11 फरवरी को श्री श्रीयादें मां जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गई एवं रुपरेखा बनाई गई। सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजाराम कुंम्भकार ने बताया कि बैठक में आगामी 11 फरवरी को श्री यादें माँ जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया।
दक्ष प्रजापति श्री श्रीयादे सेवा संस्थान गुलाबपुरा के तत्वाधान में 11 फरवरी 2024 को गणेश मंदिर से सुबह 9:15 बजे से प्रारंभ होकर मैन बाजार होते हुए वाहन रैली गाजेबाजे के साथ दक्ष प्रजापति श्री श्रीयादें छात्रावास शिवचरण माथुर कॉलोनी पर पहुंचेगी, छात्रावास में आमसभा का आयोजन किया जाएगा । बैठक में संरक्षक बाबूलाल प्रजापत, संस्था के अध्यक्ष राजाराम कुंभकार, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद प्रजापत, कोषाध्यक्ष सुगनचंद प्रजापत, संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापत, भंवरलाल प्रजापत, रामदेव प्रजापत ,रघुनाथ प्रजापत ,चुन्नीलाल प्रजापत ,शंकरलाल ,नोरत प्रजापत ,लादूराम प्रजापत, कालूराम प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, गंगाराम प्रजापत, युवा मंडल के कृष्णगोपाल ,शिवराज प्रजापत, हेमंत कुंभकार, प्रदीप प्रजापत, राहुल प्रजापत, सत्यनारायण प्रजापत ,विनोद प्रजापत, गोपाल प्रजापत, प्रभुलाल प्रजापत ,जसराज प्रजापत, रामनारायण प्रजापत, नानूराम प्रजापत, दिनेश प्रजापत, देवेंद्र प्रजापत सहित समाज बंधु मौजूद थे।