वो सब कुछ, जो आपके लिए जानना जरूरी है। 2,000 रुपए के नोट रह गए हों तो डाकघरों में जमा कराएं रिजर्व बैंक के मुताबिक 29 दिसंबर 2023 तक 2,000 के कुल 9,330 करोड़ रुपए वैल्यू के नोट लौटने बाकी हैं। यदि आपके पास भी 2,000 रुपए की करंसी बची है तो आप इन्हें डाकघरों के जरिये आरबीआई को भेज कर बदल सकते हैं। राशि आपके बैंक खाते में आ जाएगी। जानिए कैसे…. • 2000 के नोट अब भी वैध हैं? जी हां… रिजर्व बैंक के मुताबिक 2,000 रुपए के बैंकनोट अब भी वैध करंसी हैं। ये लीगल टेंडर बने रहेंगे, हालांकि वित्त वर्ष 2018-19 से ही इनकी छपाई बंद है। • 19 मई से अब तक क्या हुआ? आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2,000 रुपए के नोट वापस लेने की घोषणा की थी। शुरू में इन्हें जमा करने/बदलने की सुविधा 30 सितंबर 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। बाद में ये समय सीमा 7 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाई गई थी। • अब कहां जमा कराएं ये नोट? अपने बैंक खाते में राशि पाने के लिए 2,000 के नोट किसी भी डाकघर के माध्यम से रिजर्व बैंक के 19 इश्यू ऑफिस में से किसी को भी भेज सकते हैं। • रिजर्व बैंक के ये 19 इश्यू ऑफिस कहां-कहां हैं? आरबीआई के ये इश्यू ऑफिस बेंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, अहमदाबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, हैदराबाद, न्दा जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। 455 यों का • एक्सचेंज आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन उपलब्ध एक आवेदन • क्या 2,000 के नोट डाक से भेजने की कोई सीमा भी है? हां, आरबीआई के एफएक्यू के मुताबिक, एक व्यक्ति डाक घर के जरिये रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में से किसी एक को एक बार में 20,000 रुपए मूल्य तक के 2,000 के नोट जमा करा सकता है। की पत्र भरना होगा। ये फॉर्म आरबीआई वेबसाइट पर ‘फॉर्म-अदर्स’ लिंक के अंतर्गत उपलब्ध है। • कौन से दस्तावेज जरूरी हैं? कोई आधिकारिक वैध दस्तावेज (ओवीडी) जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र/ पासपोर्ट/ नरेगा कार्ड/ पैन कार्ड/ आइडेंटिटी कार्ड की एक प्रति आवेदन पत्र के साथ अटैच करनी होगी। बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की एक प्रति (अकाउंट डिटेल्स वाले हिस्से सहित) या पासबुक का पहला पेज (अकाउंट डिटेल्स सहित) भी अटैच करना होगा।