भाविप के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग शिविर में 56 दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ, पैर लगाये गए।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा के संयुक्त तत्वाधान में, स्वर्गीय श्री रामेश्वर तोषनीवाल की स्मृति में दो दिवसीय दिव्यांग सहायतार्थ शिविर का समापन सोमवार को स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में हुआ। समापन कार्यक्रम में संदीप बाल्दी राष्ट्रीय मंत्री भारत विकास परिषद, की अध्यक्षता एवं पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष करतार सिंह राठौड़ , माहेश्वरी समाज राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार कालिया, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष इन्दर चंद चपलोत, परिषद से केडी मिश्रा, कन्हैया लाल सोनी, डाक्टर दीनदयाल रावल, भगवान दास चेचानी के वशिष्ठ आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर राजेंद्र गुर्जर , रोहित चौधरी , बाल किशन शर्मा , अशोक अजमेरा, विकास आचार्य, राजेंद्र चौरड़ीया , तोषनीवाल परिवार से सुनील तोषनीवाल, निलेश तोषनीवाल, मनोज तोषनीवाल, बाबूलाल काबरा,भारत विकास परिषद के सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। अतिथियों का तोषनीवाल परिवार एवं परिषद सदस्यों द्वारा माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस शिविर में लगभग 71 सदस्यों का शिविर में पंजीयन हुआ, जिसमें डॉक्टर दीनदयाल रावल के नेतृत्व में 8 सदस्य टीम ने अपनी वर्कशॉप में कृत्रिम हाथ पैर बनाकर 56 दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ एवं पैर लगाए, 6 जरूरतमंदों को बैसाखियां वितरित की गई, शेष 8 सदस्यों को नगर पालिका द्वारा एम्बुलेंस द्वारा कोटा भेजने की व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया गया।
उक्त शिविर में आधुनिक तकनीक से बने कृत्रिम हाथ एवं पैर लगाकर दिव्यांगजनों द्वारा डेमो भी सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री संदीप बाल्दी ने अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद द्वारा कोटा में संचालित कैंसर हॉस्पिटल के बारे में सबको परिचित कराया
रामलाल गुर्जर , करतार सिंह राठौर,राजकुमार कालिया ने अपने उद्बोधन में समाज सेवा के इस प्रकार के प्रकल्पों के लिए और दिव्यांगों की सहायता के लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन के लिए तोषनीवाल, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं भारत विकास परिषद के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की और मानव सेवार्थ के इस प्रकार के पुण्य कार्य को सार्थक प्रयास बताया।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश तोषनीवाल ( संयुक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग) ने आगे आयोजित होने वाले दिव्यांग सहायतर्थ शिविरों के बारे में परिचय दिया और भविष्य में इस प्रकार के और भी शिविर लगाने का संकल्प लेते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर तोषनीवाल परिवार द्वारा दिव्यांग सहायता समिति कोटा के 8 सदस्य टीम का भी सम्मान किया गया, सार्वजनिक धर्मशाला एवं वृद्ध आश्रम के लिए 50 बेड शीट भी भेट की गई। कार्यक्रम का संचालन परिषद के रतन लाल लखारा द्वारा किया गया ।