पूर्व पालिकाध्यक्ष गुर्जर के नेतृत्व में,स्वयंसेवी सामाजिक संगठनों के,पदाधिकारियों ने मकर संक्रांति का महापर्व मनाया!
=========
गुलाबपुरा – पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर के नेतृत्व में स्वंय सेवी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मकर संक्रांति के महापर्व पर गोपाल गौशाला सहित शहर की विभिन्न गौ शालाओ में,गौ माता की विशेष पूजा अर्चना कर उन्हें,गुड़ लापसी,राजका खिलाकर मकर संक्रांति महापर्व पर पुण्य का कार्य किया ।
पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने बताया की दान पुण्य एवं सूर्य पूजा ऋतु परिवर्तन का महत्व रखने वाले मकर संक्रांति महोत्सव का हमारे वैदिक परंपराओं सनातन संस्कृति का हिस्सा रहा है। जिसका हमारे शास्त्रों में भी वर्णन है। हमारे त्योहारों का प्रभाव प्रकृति जलवायु व हमारे जीवन पर भी पड़ता है। उनके वैज्ञानिक प्रमाण भी हैं। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष साँवर नाथ योगी,पुर्व मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, रघुवीर वैष्णव, मुन्ना भाई, कैलाश लड्ढा , ओम दाधीच, प्रवीण सारडा, राजू वर्मा, राजू टेलर, सुनील तोषनीवाल,एडवोकेट अनुराग कांकरिया, अक्षय राज चौधरी, पार्षद हेमंत कुंभकार, सोमेश्वर पांडे,राजेंद्र रेगर, विकास मेवाडा, आरिफ मंसूरी, विनीत मैठाणी, जीवत राम मैठाणी, ओम सुवालका, सुनील पाराशर, एडवोकेट दीपक गर्ग, गौतम आंचलिया, धर्मी चंद गुर्जर, प्रकाश सेन, सूरज करण साहू, सुरेश मेवाड़ा, शिवराज वैष्णव, अनूप जोजवत,लालचंद रेगर, राजेश वैष्णव ,रचित पाराशर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।