हुरडा पीईईओ व नोडल संस्था प्रधान ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक ली।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पी ई ई ओ एवं नोडल प्रधानाचार्य हुरड़ा
नंदकिशोर शर्मा ने राजकीय एवं निजी विद्यालयों की गणतंत्र दिवस पूर्व तैयारी बैठक लीl बैठक में समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लियाl पियो नंदकिशोर शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह 2024 हर्षोल्लास के साथ मनाने के दिशा निर्देश दिएl गणतंत्र दिवस समारोह के प्रभारी व्याख्याता विजय सिंह सोलेत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यायाम प्रदर्शन, मिठाई वितरण, स्टेज व्यवस्था, अनुशासन,आदि से संबंधित प्रभारी बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये l बैठक में प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र व्यास, अरविंद ओझा, देवदत्त पारीक, शीला मौर्य, चंद्र कंवर,गायत्री शर्मा, उर्मिला वशिष्ठ आदि मौजूद थे l