*सांसद , स्थानीय विधायक तथा जिला कलक्टर ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में महलों के चौक में आयोजित कैंप का निरीक्षण*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा ,18 जनवरी। आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ने और उनके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले की ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर शहरी क्षेत्र शाहपुरा में सांसद सुभाष बहेडिया , स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा तथा जिला कलेक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्क दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान स्थानिय विधायक ने आमजन को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत करवाया एवं बीमा योजनाओं में परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए जुड़ने का अनुरोध किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हेल्थ चेकअप के बारे में जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने कैंप में मौजूद महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण किया तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रचार प्रसार की सामग्री भी लोगों को वितरित की और सभी विभागों द्वारा आमजन को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने की व्यवस्थाओ को जायजा लिया। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैंप आयोजन से पहले क्षेत्र में प्रमुखता से प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आमजन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके। आमजन को अधिकाधिक योजनाओ से लाभान्वित किया जाए।
इस मौके पर बानसूर एसडीएम राजकेश मीणा, सी एम एच ओ घनश्याम चावला सहित विभिन्न आधिकारी व जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।