भीलवाड़ा जिला क्षेत्रीय लक्षकार समाज संस्थान की जनरल बैठक संपन्न
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
भीलवाड़ा जिला क्षेत्रीय लक्षकार समाज संस्थान की जनरल बैठक सोनीयो की धर्मशाला में सम्पन्न हुई । बैठक में समाज बंधुओ की मोजुदगी में ऐतिहासिक फैसले हुए। जिनमे तीन बेटियों के माता-पिता को मिलाया गया। भीलवाड़ा जिला क्षेत्रीय लक्षकार समाज संस्थान की जनरल मीटिंग में ऐसा मामला आया जिसे आपसी समझाईस से सुलझाया गया। इस दौरान कई जिलों से समाज बंधु पहुंचे बैठक में पहुंचे तथा अपनी समस्याएं मीटिंग में व्यक्त की। बैठक का शुभारम्भ चेना कुशला माता के दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रेमचंद लखारा आजाद नगर व उदयलाल लक्षकार देवली की सभा अध्यक्षता में मीटिंग का शुभारंभ किया। मिटिग का संचालन करते हुए दिनेश लक्षकार गंगापुर ने बताया कि मीटिंग में सामाजिक एकता पर जोर देने की बात की। राजसमन्द के लक्षकार समाज जिला अध्यक्ष सत्यनारायण लक्षकार व एडवोकेट प्रमोद लखारा ने सामाजिक सुधार के विषय मे अपनी बात रखी जिसका सभी समाज बंधुओं ने समर्थन किया। बैठक में सत्यनारायण लखारा न्यारा, रामलाल लखारा ,मदन लाल , जगदीश चंद्र , प्यारचंद लखारा,प्रभुलाल लक्षकार, भैरूलाल लक्षकार,राजेश लक्षकार, दुर्गाप्रसाद लखारा,गोपाल लक्षकार , नानालाल लखारा, बद्रीलाल लक्षकार, राधकिशन लखारा,विनोद लक्षकार, राजकुमार लक्षकार, रवि लक्षकार, धर्मचन्द लखारा, पूरणमल, शांतिलाल लक्षकार सहित सैकड़ों समाज बन्धु उपस्थित रहे । कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। सचिव गोपाल लाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल लक्षकार ने सभी का आभार व्यक्त किया।