चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में पोष बड़ा महोत्सव मनाया
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 20 जनवरी
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के बडा मंदिर में आज पोष बड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर चारभुजा के विग्रह का भव्य श्रृंगार कर आकर्षक स्वर्ण रजत की नवीन पोषाक धारण कराई गई सूजी का हलवा ,आलू बड़ा चवले की दाल की गरम पकौड़ी का भोग लगाकर साय महा आरती कर भक्तों को पोष बडा का कागज के दोना में प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी, मंत्री छीतर मल डाड,रामेश्वर तोषनीवाल चंद्रसिह तोषनीवाल , राधेश्याम सोमानी,राकेश पटवारी ,राजेश पटवारी,बालमुकुंद राठी, बद्रीलाल डाड, रामस्वरूप तोषनीवाल, कैलाश मरोटिया, कैलाश बाहेती, प्रशांत समदानीआदि उपस्थित थे