मोतीनगर कोलोनी में भगवान् शिव की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलश शोभायात्रा निकाली।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के मोतीनगर कोलोनी में भगवान् शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलश व शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। कलश व शोभायात्रा
श्री राम मंदिर से बैंड बाजे, ढोल ताशे, घोड़े, ऊंट के साथ कलाकारों द्वारा अगोरी नृत्य ,तांडव ,शिव परिवार झांकी व शिव परिवार की मूर्तिया की शोभायात्रा शहर के भीलवाड़ा रोड, बावड़ी चौराहे, मेन बाजार, टीकम चौराहे, सब्जी मंडी सहित प्रमुख मार्ग से होती हुई श्री उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर पहुंची।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाऐ पुरुष युवा मौजूद थे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को विधि विधान से किया जायेगा।