*रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर हुए अनेक आयोजन ,21 कारसेवको का किया सम्मान,,,,, कहां ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गंगापुर में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था लोग हाथों में भगवा पता के लिए भक्ति के रंग में नाचते नजर आए । तो कहीं डीजे पर थिरकते दिखाई दिए । पंच तीर्थ बालाजी से सुबह राम दरबार की शोभायात्रा निकाली जिसका जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया । उखाड़ पछाड़ बालाजी के यहां पर मंदिर को भव्य सजाया गया। और महा आरती की गई राम के आने की खुशी में ढोल धमाके बजाते हुए मंदिरों और सड़कों पर भी आरती के कार्यक्रम हुए। ज्ञान जी की चौक स्थित वीर हनुमान जी मंदिर में रामायण मंडल के तत्वाधान में सुंदरकांड का पाठ किया गया। गंगापुर के मुख्य बाजार को बहुत ही शानदार तरीके से भगवामय सजाया गया। बाजार में बड़ी एलइडी श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव देखकर लोग रोमांचित होकर जय श्री राम के जयकार लगने लगे । भूत बावजी मंडल द्वारा 201 किलो दूध की खीर बनाकर भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरण किया। बाजार में शाम को सुंदरकांड का पाठ किया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय रुइया के नेतृत्व में 21 कारसेवकों का श्री राम मंदिर का आकर्षक मोमेंटो देकर व भगवा दुपट्टा पहन कर स्वागत अभिनंदन किया । शाम को घरों पर दीपावली की तरह दीपक जलाकर प्रभु श्री राम का स्वागत किया गया।