*अस्पताल का समय बदला*
*सुबह 9.30से 6बजे तक खुलेगा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
जयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर दि्तीय ने 25जनवरी 2024को एक आदेश जारी कर चिकित्सा, अधिकारी, चिकित्सक कर्मचारियों, नर्सिंग कमिको एवं अन्य कार्यालय का समय 9.30से 6बजे तक रखने का आदेश जारी किया। कर्मचारी केवल 1.30से2बजे के अलावा अपना स्थान नहीं छोड़े। किसी कार्य से बाहर जाएं तो रजिस्टर में इंद्राज करें। अधिकारी / कार्मिक बिना सक्षम स्वीकृती के ही अवकाश पर चले जाते है जिससे राज कार्य बाधित होता है अतः समस्त अधिकारीयों / चिकित्सको / कर्मचारीयों / नर्सिंग कार्मिको एवं अन्य को निर्देशित किया गया है कि सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृती के पश्चात ही अवकाश पर जावें अन्यथा नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी