*पंडेर में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
पंडेर:- 26 जनवरी उपतहसील पंडेर कस्बें में राष्ट्रीय पर्व 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सभी विद्यालयों सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों, पंचायत भवन में राष्ट्रगान व सलामी के साथ ध्वजारोहण कर ग्रामवासियों को मिठाई वितरित की गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस समारोह पर कस्बें में राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत कार्यालय, उपतहसील कार्यालय, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलनगर, सनराइज शिक्षण संस्थान, रॉयल पब्लिक स्कूल, रघुकुल विद्या निकेतन, आयुर्वेदिक औषधालय, आंगनबाड़ी केंद्रों, जलदाय विभाग कार्यालय, विद्युत विभाग ग्रिड कार्यालय, दूध डेयरी भवन, ग्राम सेवा सहकारी समिति भवन पर राष्ट्रगान व सलामी के साथ ध्वजारोहण कर ग्रामवासियों को मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कार्यालय राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन पर सरपंच ममता जाट ने राष्ट्रगान व सलामी के साथ ध्वजारोहण किया। सरपंच द्वारा ग्रामवासियों को संबोधित कर मिठाई वितरित की गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य रामकिशोर मीणा ने राष्ट्रगान व सलामी के साथ ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथियों ने पीटी परेड का निरीक्षण किया। समारोह में देशभक्ति तराने गीत, कविता, समूहगान, लोक गीत, लोक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पारितोषिक दिया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य बालकृष्ण जैन ने अपनी तरफ से विद्यालय के मैन गेट के लिए धौलपुरी पत्थर से बनवाने की घोषणा की गई। मंच संचालन विजय चाष्टा ने किया। वहीं सनराइज शिक्षण संस्थान में प्रधानाचार्य रामस्वरूप गुर्जर ने राष्ट्रगान व सलामी के साथ ध्वजारोहण कर मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया। सभी छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर सभी विद्यालयों में पीटी परेड, देशभक्ति तराने गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं को मिठाई वितरित की गई। इस दौरान सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ सभी मुख्य अतिथियों व ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया।