प्रज्ज्वल भारत हेल्प फाउंडेशन के तहत 230 परिवारों को 1150 एलईडी बल्ब वितरण किये ।
रायला
ईरांस ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रज्ज्वल भारत हेल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में योगेश शर्मा व प्रमोद बंजारा द्वारा एलइडी बल्ब का वितरण सोमवार 10सुबह से 5 बजे तक किया गया , जिसमे 230 परिवारों को 1150 एलईडी बल्ब वितरण किये । 9 वाट के एलईडी बल्ब का वितरण में 1 साल की गारंटी के तहत अनुदान राशि 30 रुपये में गये है । योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण बिजली का बिल लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचे
इस मोके पर ग्राम विकास अधिकारी नेमीचन्द शर्मा , महेंद्र जाट , देवीलाल साहू , सांवर जाट , भीमराज जाट , शिवराज जाट , बबलू जाट , मुकेश जाट सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।