*भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने किया दीवार लेखन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 29 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिले में चल रहे दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने आज गणेश मंडल के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराते हुए दीवार लेखन किया। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, नगरपरिषद सभापति राकेश पाठक का सान्निध्य रहा।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत एक बार फिर से मोदी सरकार का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंचारिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व विकास के संकल्प को साकार करने के साथ देश में स्थिर व समावेशी सरकार चुने । दीवार लेखन जिला सह संयोजक आरती कोगटा ने कहा कि जिले भर में यह कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफलतापूर्वक गतिमान है।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवती प्रसाद जोशी, गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सींगीवाल, उमाशंकर पारीक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।