*भाजपा पदाधिकारियों ने देखा पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, विद्यार्थियों तक पहुंचाएंगे पीएम के टिप्स*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 29 जनवरी । विद्यार्थियों में बोर्ड परीक्षा को लेकर कोई चिंता न रहे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा की। जिसे देशभर के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने टीवी के माध्यम से देखा और सुना ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा कार्यालय पर भी जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में कार्यक्रम देखा गया। इस अवसर पर मेवाड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को कई ऐसे बहुमूल्य गुरुमंत्र दिए, जो उन्हें तनाव मुक्त कर सकते हैं। जो विद्यार्थी आज का कार्यक्रम नही देख पाए उन तक ये टिप्स पहुंचाने का प्रयास रहेगा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।