पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सवा पांच करोड़ की अवैध अफीम व एमडीएमए पाउडर सहित दो तस्कर पकड़े।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध अफीम व एमडीएमए पाउडर सवा पांच करोड़ का लग्जरी कार से बरामद किया तथा दो तस्कर जहीर खान पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी हनुमानगढ़ व अख्तर खान पुत्र युसुफ खान सूरतगढ़ को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थ परिवहन के रोकथाम के मध्यनजर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई, जिसमें चित्तोड़ से हनुमानगढ़ ले जाई जा रही अवैध अफीम एक किलो व 91 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक सुंडा राम, नेतराम चौधरी, संजय, सुभाष, जगदीश शामिल थे।