महुआ में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व भामाशाहों का किया सम्मान किया गया।
महुआ कस्बे में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया।मुख्य अतिथि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामलाल मीणा प्रधानाचार्य, विमला आचार्य भामाशाह मुकेश कुमार खटीक, समाज सेवी कमलेश अजमेरा, श्याम लाल मीणा पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश चंद्र खटीक चैतन्य राठौड वार्ड पंच राजु कंजर संजय खटीक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय की सशिक्षित गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र एवं भामाशाहों का माला एवं साफा पहनकर सम्मान किया गया। इस मौके पर शिक्षक भरत सेन कनिष्ठ लिपिक प्रभु लाल धाकड़,अनीता रजवानिया,शिल्पा चौहान दिनेश कंवर सहित गणमान्य नागरिक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।