राजस्थान वॉलीबॉल 19 वर्ष गर्ल्स टीम ने प्री – क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली गेम्स चैंपियनशिप 2024 में राजस्थान टीम ने आदिचूंचनागिरी इंडिपेंडेंस पी यू कॉलेज सिमोगा (कर्नाटक)में अपने ग्रुप के दोनों मैच जीते । राजस्थान टीम मैनेजर विजय कुमार ठोलिया ने बताया की राजस्थान गर्ल्स टीम ने हरियाणा टीम को 3-1 बड़े रोमांचक मुकाबले में हराया।
राजस्थान टीम ने दूसरा मैच चिर-प्रतिद्वंदी टीम महाराष्ट्र को 3-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। चीफ डे मिशन डॉ.जगदीश प्रसाद चौधरी ,टीम कोच श्रीमती सुमन पुनिया, प्रमोद कुमारी , असिस्टेंट कोच फारूख पठान,भँवरलाल सामरिया टीम के साथ प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है। राजस्थान टीम ने गुलाबपुरा श्री गांधीजी विधालय में भी अभ्यास किया था। यही से ही टीम कर्नाटक के लिए रवाना हुई थी।