शिविर में 31 खाद्य लाइसेंस जारी*
*अंगदान के लिए किया जागरूक, दिलाई शपथ*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा 01 फरवरी।राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन को मोटे अनाज का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही खाद्य लाइसेंस भी बनाए जा रहे हैं और रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम चांवला ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त श्री शिव प्रसाद नकाते के निर्देशानुसार जिले में खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थ ढककर रखने, स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य वस्तुएं आमजन को उपलब्ध कराने के लिए समझाईश की जा रही है। साथ एफएसएस अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार करने वालों का लाइसेंस व रजिस्टेशन अनिवार्य है। इसके लिए शिविर लगाकर खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। विभाग की ओर से गुरूवार को शाहपुरा के कोटड़ी सीएचसी में शिविर लगाया गया। शिविर में 31लाइसेंस रजिस्ट्रेशन मौके पर जारी किए गए।
वहीं शिविर में चल मोबाइल खाद्य प्रयोगशाला द्वारा 36 खाद्य पदार्थो की मौके पर ही जांच की गई। शिविर में आए लोगों को बाजरा, रागी, ज्वार, मूंग, मोठ, मक्का आदि मोटे अनाज को दैनिक खान पान में शामिल करने के लिए प्रेरित करते हुए इसके फायदे भी बताए गए। वहीं खाद्य व्यापारियों व आमजन को अंगदान का महत्व बताते हुए इसके लिए प्रेरित किया गया और शपथ दिलाई गई। शिविर में एफएसओ प्रेम चंद शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, घनश्याम सिंह सोलंकी , महेश पांडिया कनिष्ठ सहायक ,प्रेम दत्त शर्मा लैब टेक्नीशियन तथा गोपाल लाल शर्मा ने सेवाएं दी।