कुम्भकरणी निद्रा मे सो रहा देवीलाल
( चैयरमेन देवीलाल व सुस्त ईओ नागर की कमजोर कार्यशैली का खामियाजा भूगत रहे हजारों लोग )
अमित बागौरा/ रामगंजमंडी। कहा जाता है कि बंदर के हाथ मे उस्तरा पकड़ा दो तो वो तो उल्टा – सीधा घुमाकर चोट पहुंचायेगा ही इसमे कोई संकोच नही है।ऐसा उदाहरण रामगंजमंडी की जनता को देखने को मिल रहा है शायद। नगरपालिका के हजारों लोगो की डम्पिंग यार्ड की गंभीर समस्या है कि एक हफ्ते से ज्यादा समय से कचरे की गाड़ी नही आ रही है जिससे लोगो के घरो मे सड़ान व बदबू का आलम है।लोग कचरा घरो मे इस्टोरेज करने को मजबूर है।इधर हफ्तेभर से इस समस्या पर कमजोर कार्यशैली से ओत-प्रोत प्रशासन कुम्भकरणी निद्रा मे जनमानस की समस्याओ से किनारा करते हुए सो रहा है।आश्चर्य परन्तु सत्य कहे तो अच्छा होगा कि लोगो के सामने जनमानस को अचंभित कर जनरल की सीट पर ओबीसी का चैयरमेन देवीलाल के धमकने के पश्चात भी जनता की समस्या से देवीलाल को कोई सरोकार नही शायद। जनता का कहना है कि जब प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी काफी लम्बे समय से सुरसा की भांति खड़ी डम्पिंग यार्ड की समस्या का निराकरण नही कर पाये क्या देवीलाल सैनी की आक्रमण्यता जिम्मेदार का पद की जिम्मेदारी नही निभाने की कार्यशैली मे नही आता है।कई जनसमस्या पर सुस्त देवीलाल सैनी का खामियाजा कांग्रेस पार्टी को देखने को मिलने के साथ हि विधानसभा मे हार का सामना करने के साथ हि विधायक उम्मीदवार महेंद्र राजोरिया को रामगंजमंडी मे वोट प्रतिशत मे कमी देखी गई। उधर लोगो ने डपिंग यार्ड की समस्या पर कहा कि हमारा नगरपालिका का प्रथम नागरिक एवं जनरल की सीट पर ओबीसी सीट का कब्जा कर आ धमकने वाला नौसीखिया पालिकाध्यक्ष देवीलाल सैनी से क्या तीन वर्ष मे डपिंग यार्ड के लिए जमीन नही देखी गई ? रामगंजमंडी मे लोगो के घरो मे कचरा इकट्ठा होने के कारण बीमारियां को खुले मे निमंत्रण दिया जा रहा है।इधर स्वच्छ भारत मिशन की एक हफ्ते मे नगरपालिका के नौसीखिया पालिकाध्यक्ष व सुस्त अधिशाषी अधिकारी दीपक नागर के डपिंग यार्ड पर कमजोर कार्य का खामियाजा आमजन को सहन करना पड़ रहा है।लोग चर्चा करते हुए कहते है कि नगरपालिका मे 40 पार्षद है जनता की समस्या पर कुम्भकरणी निद्रा मे लीन पार्षदों को भी नगरवासियो के घरो मे भरे कचरे के ढेरों की समस्या का निदान करवाने मे कोई सरोकार नजर नही आता है शायद।लोगो ने कहा कि यह पार्षद के घरो पर हर वार्ड के लोग अपनी- अपनी कचरे की पोटलिया ले जाकर वोट की जगह तोहफा देने की जनचर्चाये लोग करते नही चूक रहें है।