उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने किया महात्मा गांधी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
पौधारोपण भी किया व आईसीयू में मरीजों को गुलाब देकर की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने अपने भीलवाड़ा दौरे के दौरान आज सुबह महात्मा गांधी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल पहुंचते ही सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री बेरवा के मिलने
वाले वर्तमान प्रदेश एससी
कार्यकारिणी के सदस्य
नन्दकिशोर बैरवा के आवास भी पहुंचे। उप मुख्यमंत्री बैरवा ने श्री गोपेश्वर महादेव श्री राधा कृष्ण मन्दिर में दर्शन भी किये। इस दौरान बेरवा परिवार के सदस्य , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा , कैलाश सुवालका सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
बाद में भाजपा कार्यालय भी पहुंचे।
महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपमुख्यमंत्री बैरवा ने पौधारोपण किया और अस्पताल में स्थापित राजस्थान की पहली फ्लोरेंस नाइटेंगल (नर्सेज को जन्मदात्री) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ भाजपा
महात्मा गाँधी वितिसकर चुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। डॉ. गौड़ ने उन्हें अस्पताल के नवनिर्माण सहित सभी गतिविधियों की पूरी जानकारी दी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि राजस्थान में कोविड के दौरान बेहतर मेनेजमेंट इलाज में भीलवाड़ा का नाम ऊँचा रहा तो हम उम्मीद करते हैं कि डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ बहुत अच्या काम कर रहा है। व्यक्ति रोज भगवान को तो याद करता ही है लेकिन बीमार होने पर जब डॉक्टर इलाज कर रहे होते तो डॉक्टर
व नर्सिंग स्टॉफ को भी भगवान की तरह ही। याद करता है। इनको भी वह भगवान से कम नहीं आंकता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए आप लोग प्रयासरत है यह सहयोग बना रहे। अस्पताल आने के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने आईसीयू वार्ड में मरीजों की कुशलता पूछते हुए उन्हें गुलाब का फूल देकर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर नेत्र रोग विभाग अध्यक्ष हूँ. रजनी गौड़, डॉ रामावतार बैरवा, डॉ ममता गंगवाल, डॉ. इंद्रासिंह पॉल,जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे। अस्पताल पहुंचने पर मेडिकल कॉलेज प्रिसिपल डॉक्टर अरुण गौड़ सहित अस्पताल के स्टॉफ ने उनका मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।