घायल युवक की मौत के पश्चात पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर सारांश बिलीया क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक पर 8 जनों द्वारा हथियार से हमला कर घायल कर दिया जिसकी आज चिकित्सा के दौरान मृत्यु होने के पश्चात हम लोगों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल द्वारा सांराश गांव मे बबलू गुर्जर निवासी सांराश की हत्या के दर्ज थाना शाहपुरा के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये फरार आरोपियों की शीघ्र तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक सुनील प्रसाद शर्मा पुलिस की अगुवाई में टीम का गठनकिया गया पुलिस निरीक्षक राजूराम पलासिया शाहपुरा मय टीम द्वारा वांछित 8फरार में है 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को प्रार्थीया श्रीमती नाराणी देवी पत्नी सत्यनारायण गुर्जर निवासी सांराश ने थाना शाहपुरा पर रिपोर्ट दी की 24 जनवरीको प्रातः मेरा लडका बबलू मोटरसाईकिल से शौच करने गया हुआ था, जहां मेरे लड़के के साथ गांव साराशके ही,8 लोगों द्वारा रंजिशवश हम सलाह होकर कुल्हाडी, सरीये, लाठी से बेरहमी से मारपीट की गयी जिससे बबलू गम्भीर घायल हो गया व मौके पर बबलु के चिल्लानेपर बबलु की माता श्रीमती नाराणी देवी पत्नीसत्यनारायण व आस पडौसबिच बचाव करने गये तोअभियुक्तगणों द्वारा श्रीमती नाराणी देवी की लज्जा भंगकर बबलु के पास नगद 20 हजार नकद मोबाईल फोन, सोने का मांदलिया चुरा करले गये पर प्रकरण संख्या 28 / 2024 धारा 143,341, 323,379,354,भादस में दर्ज की कर अनुसंधान शुरू किया गया कि दौराने ईलाज घायल बबलु पिता सत्यनारायण गुर्जर उम्र 22 साल निवासी सांराश थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा की 4 फरवरी को ईलाज के चलतेमहाराणा भौपाल राजकीय चिकित्सालयउदयपुर में मृत्यु गई जिससे प्रकरण में धारा 302 भादस का ईजाफा कियागया। एवं प्रकरण मे मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपीगणों को तलाश कर4 फरवरी कोको आरोपीगण देवकिशन गुर्जर सोमदेव गुर्जर, सुरेश चन्द्रगुर्जर निवासी सांराश जिला शाहपुरा को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया अग्रीम अनुसंधान जारी है।