*राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा, प्र.सिं.बा.राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे तृतीयं एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा के निर्देशन में वृक्षारोपण एवं पेड़-पौधों को पानी पिलाने का कार्य किया गया तथा बौद्धिक व्याख्यान सत्र में डाॅ. मीणा ने स्वयंसेवकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। रासेयो प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव के निर्देशन में शिविर में स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई, अनावश्यक झाडियों एवं कांटेदार बबूल की कटाई की शिविर के दौरान, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया, रामावतार मीना, मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, विवेक भारद्वाज, डाॅ. हंसराज सोनी, दिग्विजय सिंह, प्रियंका ढाका, शंकर लाल चौधरी, दलवीर सिंह, तोरन सिंह, नेहा जैन एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।