आयुर्वेदिक औषधालय में मनाई अंबेडकर जयंती
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लापिया डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकान्त व्यास और उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ महाराज सिंह के नेतृत्व में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लापिया में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई।जिसमें समाज सेवक मुकेश डिडवानिया ने बाबा साहेब को माला अर्पण किया। आयुर्वेद नर्स रिंकू मीणा 65 ग्रामीणों की 125 तरह की रक्त जांच की।आशा जमीला बानो और मोडू कंवर ने कैंप में आने हेतु घर घर जाकर ग्रामीणों को प्रेरित किया। योग प्रशिक्षक कमलेश सेन और दरियाव खटीक ने औषध वितरण में सहयोग किया।तथा ग्रामीणों को योगाभ्यास करवाया।