*शाहपुरा और जहाजपुर में मिलेगी मनोरोग चिकित्सक की सेवाएं*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शाहपुरा के एवं जहाजपुर के मनो रोगियों को मिलेगी मनोरोग चिकित्सक की सेवाएं.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर घनश्याम चावला ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शाहपुरा स्थित जिला चिकित्सालय में प्रति माह दूसरे शनिवार को एवं जहाजपुर चिकित्सालय में प्रति माह चौथे शनिवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय,भीलवाड़ा के मनोरोग चिकित्सक डॉक्टर वीरभान चंचलानी की सेवाएं मिल सकेगी।मनोरोग चिकित्सक की सेवाएं प्रारंभ होने से मानसिक रोग से ग्रसित रोगीयों को अपने इलाज के लिए भीलवाड़ा व अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा एवं शाहपुरा जिले में ही उनका इलाज संभव हो जाएगा