बिजयनगर कांग्रेस सेवादल ने मनाई डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती , पुष्प अर्पित कर किया नमन ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर, मसूदा विधानसभा कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को मनाई गई। नगरपालिका गांधी उद्यान में बाबासाहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम में बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं में विधानसभा सभा अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा ने बताया कि बाबासाहेब ने दलित वर्ग व पिछड़े समाज की वकालत पुर जोर तरीके से करतें हुए संविधान में जो अधिकार दिलाएं उनकी बदौलत आज हम हर मोड़ पर अपने अधिकारों की लड़ाई लड पा रहे। शोषित वर्ग को न्याय मिल पा रहा है।
कार्यक्रम में मसूदा विधानसभा अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष विपुल सोमानी,बिजयनगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष इकबाल हुसैन व सम्पत राज बाबेल , दुलीचंद बैरवा,महावीर नाबेडा, महावीर पांचाल,सत्यनारायण शर्मा, गणेशीलाल पामेचा
प्रकाशचंद बड़ोला, अमित जोशी, राजेंद्र गुर्जर, गोपाल स्वरूप कुमावत ,गुरुभेजसिंह टुटेजा,लादूलाल टेलर, बाबूदीन मंसूरी ,गोपाल सिंह चौहान, सद्वीकशाह,नरेंद्र कुमार पंवार, कैलाश आरजिया, सुभाष अजमेरा ,रामपाल सिंह चौहान,कानाराम जाट , मानसिंह काठात, देवाराम भाट हवलदार, सांवरलाल जाट , मिश्रीलाल मरमट,सागर नायक , आकाश सांखला, कैलाश सिन्धी,शाकीर मोहम्मद ,नरेंद्र पंवार , हेमराज खाती ,नरेश सांगला ,यशवंत सुवालका, कुलदीप बैरवा आदि ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धां सुमन अर्पित कर नमन किया।