विधायक सांखला खारी के लाम्बा में प्रवास कर ग्रामीणों से हुए रुबरु, मोदी की योजनाओं की जानकारी दी।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा द्वारा चलाए जा रहे गाँव चलो अभियान के तहत आसीन्द हुरड़ा विधायक जब्बर सिंह सांखला हुरड़ा तहसील के खारी का लाम्बा गाँव मे प्रवास पर रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने मोदी दूत बनकर आने पर उनका स्वागत किया गया। विधायक सांखला ने सबसे पहले नरसिंह द्वारा पहुँच कर देव दर्शन किये एवम स्वामी रामदास जी त्यागी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।उसके बाद केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया ,नवमतदाताओ से संपर्क कर नमो ऐप्प डाऊनलोड करवाया ,मयूर कॉलोनी लाम्बा में महिलाओं ,बुजुर्गों आदि से भेंट कर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी साँवर बारेठ से मिल कर उनके घर चाय एवम अल्पाहार किया।