भाविप द्वारा चिकित्सालय में प्रसूताओं को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा रेफरल चिकित्सालय के जननी केंद्र में प्रसुताओं को खाद्य सामग्री के किट एवं शिशुओ को किट वितरित किए गए । राजस्थान मध्य प्रांत से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन की श्रृंखला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी ने बताया कि संस्कार प्रमुख भगवती मूंदड़ा के नेतृत्व में स्थानीय रेफरल चिकित्सालय के जननी केंद्र में प्रसुताओं को खाद्य सामग्री गुड, अजवाइन ,घी , बादाम और किशमिश के पैक के किट प्रदान किए गए साथ ही नवजात शिशुओ हेतु ड्रेस किट प्रदान किया गया इस दौरान लीला गग्गड, मुन्नी जागेटिया, संगीता सोनी, मीनाक्षी भाटिया , उपाध्यक्ष पिंकी शर्मा सहित मौजूद थे ।