नवनिर्मित मंदिर में चारभुजा नाथ की प्राचीन 150 वर्ष पुरानी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई कलश ध्वज दंड हनुमान जी पशुपतिनाथ की प्राण प्रतिष्ठा हुई
आज से सात दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 19फरवरी
समस्त डाड परिवार, मंगरोप के तत्वाधान डाड परिवार के नवनिर्मित मंदिर मे श्री चारभुजा नाथ की प्राण प्रतिष्ठा ,कलश स्थापना एवं भागवत कथा का शुभारंभ आज से माहेश्वरी भवन मंगरोप में हुआ
मुकेश डाड ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को 4 बजे मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई बेन्डबाजो ढोल नगाड़ों के साथ कलश लेकर डाड परिवार की बहू ,बेटियां चारभुजा मंदिर से मंगरोप में कलश यात्रा निकाली गई, दोपहर 12:15 बजे चारभुजा नाथ की 150 साल पुरानी चारभुजा की प्राचीन मूर्ति नव मंदिर में स्थापित की गई साथ में चौमुख पशुपतिनाथ ,हनुमान जी गरुड़ जी की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई, मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश व ध्वजा दंड भी स्थापित किया गया आज से भागवत कथा दोपहर 2 से 5 बजे तक माहेश्वरी भवन मंगरोप में कथावाचक महाराज कुलदीप तिवारी द्वारा 25 फरवरी तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा
23 फरवरी शुक्रवार को 4 बजे नव स्थापित चारभुजा नाथ के विशाल छप्पन भोग का आयोजन होगा कथा दोपहर 2 से 5 बजे तक माहेश्वरी भवन,मंगरोप में आयोजित होगी